Panna News: ड्रोन नवाचार का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

ड्रोन नवाचार का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

Panna News: पन्ना जिले में ड्रोन नवाचार को बढावा देने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभाग के कार्यालय प्रमुखों तथा सभी सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों को कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्रमांक 37 ई-दक्ष केन्द्र में ड्रोन नवाचार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। गत 17 अक्टूबर को 18 विभाग प्रमुखों को ड्रोन नवाचार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इस क्रम में अगामी 28 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर ०2 बजे तक जिला आपूर्ति अधिकारी, सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, जिला उपभोक्ता मंच, नापतौल, वन मण्डलाधिकारी उत्तर एवं दक्षिण, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों सहित कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक, भू-अर्जन, धर्मार्थ एवं राहत, निर्वाचन, वित्त, सामान्य, सत्कार, नजूल, राजस्व लेखा एवं पुनर्वास और स्टेनो शाखा के प्रभारी अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार पन्ना, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला सेनानी होमगार्ड, जिला अभियोजन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक यंत्री गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, श्रम पदाधिकारी, जिला हीरा अधिकारी, खनिज अधिकारी, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सीईओ पन्ना, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, आजीविका मिशन, मिड डे, मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी का प्रशिक्षण होगा।

29 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक समग्र स्वच्छता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, जनअभियान परिषद, जेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पीएचई, जनसंपर्क अधिकारी, लोक सेवा प्रबंधक, लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट और जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, सामाजिक न्याय विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं पवई, अधीक्षक आईटीआई पन्ना, मोहन्द्रा एवं गुनौर, कृषि महाविद्यालय, जिला पुरातत्व संग्रहालय, आरटीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका पन्ना तथा जल संसाधन विभाग पन्ना एवं पवई के कार्यपालन यंत्री का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्धारित प्रशिक्षण तिथि एवं समय पर एक सहकर्मी के साथ अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   23 Oct 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story