- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय में एग्री...
Panna News: कृषि महाविद्यालय में एग्री स्टार्टअप पर बेवीनार का आयोजन

- कृषि महाविद्यालय में एग्री स्टार्टअप पर बेवीनार का आयोजन
Panna News: कृषि महाविद्यालय पन्ना के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक १३ जुलाई को एग्री स्टार्टअप में कृषि महाविद्यालय पन्ना के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में एग्री स्टार्टअप पर वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि महाविद्यालय पन्ना के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह वेबीनार डॉ. मोनी थॉमस जो की जवाहर राबी सेंटर के डायरेक्टर हैं उनके सहयोग से कराया गया। जवाहर राबी, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर भारत का एक कृषि नवाचार केंद्र और कृषि व्यवसाय के लिए इन्क्यूबेशन केंद्र है। यह कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित है। यह सुसज्जित इन्क्यूबेशन स्थान तकनीकी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन, कृषि-व्यवसाय उद्योग के साथ नेटवर्किंगए वैज्ञानिक एवं सूचना संसाधनए कृषि स्टार्टअप के लिए अनुकूल एवं सहयोगी वातावरण और प्री.सीड एवं सीड स्टेज फंडिंग के माध्यम से सरकारी अनुदान प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है।
जिसमें डॉ. लवीना शर्मा और असिस्टेंट मैनेजर डॉ. लक्ष्मी के द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में विद्यार्थियों को बहुत सारी जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने बहुत सारे ऐसे उदाहरण विद्यार्थियों को बताएं जिसमें उद्यमियों ने नए विचारों को सफलतापूर्वक स्टार्टअप के रूप में अपनाया और सफल रहे हैं उन्होंने विद्यार्थियों को भी इन नए स्टार्टअप को अपने नए विचारों के साथ चालू करने के लिए प्रेरित किया। एग्री स्टार्टअप एक ऐसा व्यावसायिक उद्यम है जो कृषि क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने और दक्षता में सुधार करने के लिए नवीन तकनीक उत्पादन या व्यावसायिक मॉडल का उपयोग करता है। यह इनक्यूबेशन सेंटर कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक एवं नए विचारों के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करता है जिसमें विद्यार्थियों को अनुदान राशि भी प्रदान की जाती है इसके साथ-साथ उन्हें संबंधित विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
Created On :   14 July 2025 12:14 PM IST