- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बृहस्पति कुण्ड में कलेक्टर द्वारा...
कलेक्टर ने किया पौधरोपण: बृहस्पति कुण्ड में कलेक्टर द्वारा किया गया पौधरोपण
- बृहस्पति कुण्ड में कलेक्टर द्वारा किया गया पौधरोपण
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार गत दिवस मंगलवार को पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए पहाडीखेरा क्षेत्र स्थित बृहस्पति कुण्ड पहुंचे। जहां पर कलेक्टर द्वारा पौधरोपण किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में आबकारी उपनिरीक्षक एवं जिला पर्यटन समिति के सदस्य मुकेश पाण्डेय, पर्यटन विभाग के इंजीनियर विवेक चौबे सहित पूर्व प्राध्यापक अमित शुक्ला, नवोदय विद्यालय प्राचार्य आर.के.पटेल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक इंद्रमनी गर्ग, ओमप्रकाश पाण्डेय, चंद्रपाल, पंचम, विप्लव, विक्रम, अंकित, आशीष, विपिन धर्मेंद्, फुल्ला, रूपेश जैन, अनूप, रामपाल, बृजपुर सरपंच बडग़ड़ी सरपंच, गहरा सरपंच के साथ अन्य ग्रामीणजनो ने वृक्षारोपण कार्यक्रम सहभागिता की। पर्यटन विभाग के इंजीनियर विवेक चौबे ने बताया कि पर्किंग एवं पाथवे के सौदर्यीकरण को अधिक खूबसूरत बनाने हेतु लगभग ५० प्रकार की प्रजातियों के ९०० पौधे लगाए जायेगे जिससे हर समय यहां हरियाली मौजूद रहे और पहुंचाने वाले पर्यटको को इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत में सामग्री के फर्जी देयकों का भुगतान करने का आरोप, जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर जांच की रखी मांग
Created On :   1 Aug 2024 5:21 PM IST