पन्ना: किराना दुकान में पुलिस का छापा, ३१५ क्वार्टर अंग्रेजी शराब जप्त

किराना दुकान में पुलिस का छापा, ३१५ क्वार्टर अंग्रेजी शराब जप्त
  • किराना दुकान में पुलिस का छापा
  • ३१५ क्वार्टर अंग्रेजी शराब जप्त

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। अवैध शराब का कारोबार जिले में फलफूल रहा है। आबकारी शराब ठेकों की शराब अवैध रूप से जगह-जगह बिक रही है। किराना दुकानों में किराने के समान के अलावा शराब रखकर अवैध रूप से शराब बेंचे जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। शाहनगर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम लमतरा के बीजाखेडा मोड में संचालित एक किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेंचे जाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब के ३१५ क्वार्टर जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनू यादव पिता भरत यादव उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम लमतरा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर पवई न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़े -रेत खदानों के लिये १२-१३ जून को होगी लोक सुनवाई, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की सूचना

पुलिस कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शाहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी शुक्ला को मुखबिर के माध्यम से बीजाखेड में स्थित एक किराना की दुकान से अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तथा कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम तैयार की। गठित पुलिस टीम रवाना होकर बीजाखेडा मोड पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा किराना दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में रखे गए कुल सात कार्टून जिनमें गोवा कंपनी की शराब के क्वार्टर रखे हुए पाये गए। जिनमें सात कार्टूनों में से ६ कार्टूनों में प्रत्येक कार्टून में पचास-पचास क्वार्टर तथा एक कार्टून में १५ क्वार्टर अंग्रेजी गोवा कंपनी की शराब पाई गई। जिसकी पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्ती की गई तथा पकडे गए आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम हडा में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन

Created On :   13 May 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story