पन्ना: प्रमोद अवधिया बने अवधिया स्वर्णकार समाज के महासचिव

प्रमोद अवधिया बने अवधिया स्वर्णकार समाज के महासचिव

बीते दिनों मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में निवासरत अवधिया स्वर्णकार समाज का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की ६८ इकाईयों के २०२ प्रतिनिधियों ने शामिल होकर निर्वाचन में भागीदारी की गई। सम्पन्न हुए चुनाव में भिलाई के रामलाल धारिया मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ अवधिया स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजयराघवगढ़ की श्रीमती पुष्पा तथा महासचिव के पद पन्ना जिले के गुनौर निवासी पत्रकार प्रमोद अवधिया निर्वाचित घोषित किए गए। समाज के अन्य तीन पदों में प्रकाश सोनी मऊगंज द्वारिका प्रसाद सोनी करूआ, अरूण अवधिया डिंडोरी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती स्नेहलता जबलपुर तथा बलराम स्वर्णकार गुदरी मनोनतीत किए गए हैं।

Created On :   28 Sept 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story