पन्ना: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित
  • आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित
  • आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित हुई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग विगत 5-6 वर्षों से लंबित अनेक प्रकरणों को बिना किसी वैध कारण के रोका गया है जिससे शिक्षक संवर्ग का भारी नुकसान उठाना पड रहा है। उन्होंने कहा वरिष्ठता, अनुकम्पा,क्रमोन्नति, उच्च पद प्रभार आदि अनेक प्रकरणों में संवर्ग को मानसिक व आर्थिक तौर पर अनावश्यक प्रशासनिक स्तर पर जानबूझ कर उलझाया जा रहा है। जिससे अध्यापक शिक्षक संवर्ग में असंतोष बढता जा रहा है। जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश से शिक्षक साथी प्रांतीय बैठक में उपस्थित होकर अपनी नाराजगी व व्यथा प्रकट की।

यह भी पढ़े -लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रही एक्ट्रेस तापसी पन्नू! जानें- कब और कहां होगी वेडिंग?

बैठक में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि हम निश्चित तौर पर समस्त मॉगों को पार्टी स्तर व प्रशासनिक स्तर पर निराकरण करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक उपरांत आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव शिक्षा, आयुक्त लोक शिक्षण एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश स्तरीय विभिन्न वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। प्रॉतीय बैठक में संघ जिला इकाई पन्ना के जिला संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -समय सीमा में नहीं हो सका आयुष विभाग के कार्यालय का निर्माण कार्य

Created On :   28 Feb 2024 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story