पन्ना: साढे चार सौ रूपए में गैस सिलेण्डर रिफलिंग हेतु किये जा रहे पंजीयन

साढे चार सौ रूपए में गैस सिलेण्डर रिफलिंग हेतु किये जा रहे पंजीयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि ४५० रूपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय करने के संबध में जिले में प्रधानमंत्री उज्जवलना योजना के गैस कनेक्शनधारी एवं सामान्य गैस कनेक्शनधारी ऐसी बहिनें जिनका नाम लाडली बहिना योजना में पंजीकृत है। इन सभी बहिनों के पंजीयन का कार्य जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकाय के समस्त वार्डों में कराया जा रहा है। पंजीयन कार्य के पर्यवेक्षण एवं मानीटरिंग हेतु जनपद पंचायत अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में उक्त अधिकारियों के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस कार्य का पर्यवेक्षण एवं मानीटरिंग कर रहे हैं। जिला स्तरपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, खाद्य विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नियमित पर्यवेक्षण कर रहे हैं तथा जिला कलेक्टर द्वारा उक्त योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिले में दिनांक २० सितम्बर २०२३ की स्थिति में ८२०३ पात्र बहिनों के आनलाईन फार्म भरे जा चुके हैं।

आनलाईन फार्म भरे जने की प्रक्रिया सतत जारी है जो दिनांक ०५ अक्टूबर २०२३ तक निरंतर जारी रहेगी। ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में पंजीयन कार्य हेतु दल गठित किया गया है दल में ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक, शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता की ड्यूटी लगाई गई है। गैस एजेन्सी स्तर पर गैस कनेक्शन एवं एलपीजी आईडी से संबधित समस्या का निराकरण गैस एजेन्सी संचालकों के माध्यम से कराया जा रहा है। सभी उचित मूल्य दुकानों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उक्त योजना का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। सभी ऐसी जो बहिनें जो लाडली बहिना योजना अथवा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पंजीकृत है अपनी-अपनी ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में स्थापित पंजीयन केन्द्र जैसे उचित मूल्य दुकान, आंगनबाडी केन्द्र में उपस्थित होकर समग्र सदस्य आईडी एवं गैस कनेक्शन की किताब या गैस प्राप्त करने का बिल तथा मोबाईल लेकर उपस्थित होंवे जिससे ओटीपी के माध्यम से आसानी से आनलाईन पंजीयन हो सके।

Created On :   21 Sept 2023 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story