- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संत तुलसीदास एवं रंगनाथन जी का...
पन्ना: संत तुलसीदास एवं रंगनाथन जी का मनाया गया अवतरण दिवस
- अतिथि समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी व प्रभारी प्राचार्य प्रशांत यादव के निर्देशन में
- संत तुलसीदास एवं रंगनाथन जी का मनाया गया अवतरण दिवस
डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी व प्रभारी प्राचार्य प्रशांत यादव के निर्देशन में संत तुलसीदास जी की जयंती के साथ भारत के महान गणितज्ञ व पुस्तकालय के जनक श्री रंगनाथन जी का भी पुस्तकालय दिवस के रूप में बडे ही हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश त्रिपाठी के द्बारा माँ सरस्वती एवं संत तुलसी दास जी के चित्र की आरती उतार कर पुष्प अर्पित कर केक काटकर किया। छात्राओं ने सरस्वती माँ की वंदना प्रस्तुत की।
यह भी पढ़े -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा फाउंडेशन एवं कायस्थ महिला संगठन द्वारा मनाया तीज उत्सव
छात्र-छात्राओं ने महान विभूतियों के चरणों में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रशांत यादव, मुख्य अतिथि कैलाश त्रिपाठी व रमाकांत मिश्रा ने दोनों महान विभुतियों के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह में शिक्षक राम शंकर द्विवेदी, उमेश विश्वकर्मा, सन्दीप मिश्रा, सुशील बागरी, देवकरण त्रिपाठी सहित शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें शामिल रहे।
यह भी पढ़े -रैपुरा में उल्टी-दस्त ने पसारे अपने पैर, चिकित्सकों के अवकाश पर होने से स्थिति हुई गंभीर
Created On :   13 Aug 2024 10:29 AM IST