पन्ना: दो जरूरतमंदों को रक्तदान कर बचाई जान

दो जरूरतमंदों को रक्तदान कर बचाई जान
  • निगेटिव रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी परंतु उनके परिवार का कोई भी सदस्य रक्तदान करने में सक्षम नहीं था
  • दो जरूरतमंदों को रक्तदान कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय में भर्ती श्रीमती पूजा यादव पति राजेश सिंह यादव उम्र २२ वर्ष को एक निगेटिव रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी परंतु उनके परिवार का कोई भी सदस्य रक्तदान करने में सक्षम नहीं था। परेशान राजेश यादव निवासी दहलान चौकी द्वारा इस संबध की सूचना समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को दी गई। जिस पर श्री गोस्वामी द्वारा तत्काल ही इस संबध का संदेश प्रसारित कर मदद मांगी गई। इस संदेश को पन्ना शहर के समाजसेवी युवक द्वारा बिना कोई विलम्ब किए पूजा यादव को ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया गया।

यह भी पढ़े -सड़क यातायात सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली पर निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित

वहीं छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को बी निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी। जिसको लेकर पीडित परिवार काफी परेशान था इस संबध में रामबिहारी गोस्वामी को जानकारी लगने पर उनके द्वारा इस संबध में अपने परिचितों से बात की गई जिस पर छतरपुर निवासी समाजसेवी पी.के. पटेरिया उम्र लगभग 45 वर्ष को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई वह बिना कोई विलंब किए छतरपुर ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होंने 46वीं बार स्वेच्छा से रक्तदान कर मरीज को नया जीवनदान देने का कार्य किया है। वहीं समाजसेवी श्री गोस्वामी की समझाइस पर मरीज श्रीमती पूजा यादव के पति राजेश यादव उम्र 31 वर्ष निवासी दहलान चौकी द्वारा भी पहली बार स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है। इस दौरान रफत खान छतरपुर एवं लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे, दिलीप सिंह व राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण, 5 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित


Created On :   14 April 2024 4:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story