प्रांतीय एवं केन्द्रीय स्तर पर पृथक-पृथक शिक्षित बेरोजगारी उन्मूलन आयोग का हो गठन: डॉ. एम.पी. पाण्डेय

प्रांतीय एवं केन्द्रीय स्तर पर पृथक-पृथक शिक्षित बेरोजगारी उन्मूलन आयोग का हो गठन: डॉ. एम.पी. पाण्डेय
इस संबध में देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक विनय पत्र भी भेजा गया था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के आजीवन सदस्य डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने कहा कि आज की स्थिति में उचित शिक्षा प्राप्त कर ग्रामीण अंचल एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के पदों पर नियुक्ति हेतु बेरोजगार विभिन्न विभागों में रोजगार की तलाश में परेशान हो रहे हैं। इस संबध में डॉ. पाण्डेय द्वारा बताया कि उनके द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2018 को इस संबध में देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक विनय पत्र भी भेजा गया था।

जिसके एवज में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रभारी अधिकारी द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव की ओर कार्यवाही हेतु लेख किया गया परंतु डॉ. पाण्डेय द्वारा इस संबध में वल्लभ भवन में बार-बार सम्पर्क करने पर कोई अभिलेख नहीं मिला। उनके द्वारा कहा गया है कि इस संबध में उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें जबाव भेजा जाये।

Created On :   31 May 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story