पन्ना: डॉ. श्वेता त्रिपाठी द्वारा नि:शुल्क की जाती है शिवकथा व शिवपुराण

डॉ. श्वेता त्रिपाठी द्वारा नि:शुल्क की जाती है शिवकथा व शिवपुराण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गायत्री मंदिर के पास निवासरत डॉ. श्वेता त्रिपाठी द्वारा शिवकथा, शिवपुराण नि:शुल्क रूप से की जाती है। उन्होंने काशी से शिव दीक्षा ली है। उन्होंने कहा कि जो भी धर्मप्रेमी व्यक्ति शिवकथा अथवा शिवपुराण कराना चाहते हैं वह उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। डॉ. श्वेता त्रिपाठी ने भगवान शिव के स्वरचित भजन पर एक पुस्तक १०८ श्री शिवगीत माला भी रचित की है।

Created On :   21 Sept 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story