पन्ना: घर का ताला तोडक़र साठ हजार रूपए नगदी की चोरी

घर का ताला तोडक़र साठ हजार रूपए नगदी की चोरी
  • अमानगंज थाना के ग्राम हनुमतपुरा द्वारी में
  • घर का ताला तोडक़र साठ हजार रूपए नगदी की चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के ग्राम हनुमतपुरा द्वारी में घर का ताला तोडऩे के बाद कमरे के अंदर रखे बडे बक्सा का ताला तोड़ते हुए बक्से के अंदर रखी पेटी में रखी रकम ६० हजार रूपए पेटी सहित चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी कैलाश पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र ४८ वर्ष निवासी हनुमतपुरा द्वारी थाना अमानगंज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि दिनांक ५ मई २०२४ को वह गांव के दूसरे मकान पर अपनी पत्नी के साथ शाम को ७ बजे सोने चला गया था पुत्र राघवेन्द्र तथा धर्मेन्द्र अपने परिवार सहित अपने कमरे में सो रहे थे।

यह भी पढ़े -यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

माता-पिता तथा बडे भाई केश कुमार मकान के बाहर मकान मेें ताला लगाकर सो रहे थे। दिनांक ६ मई को ३:४५ बजे भतीजे ने फोन करके बताया कि उसके दरवाजे की किसी व्यक्ति ने सटकनी लगा दी है तब वह घर आया और देखा कि राघवेन्द्र एवं धर्मेन्द्र के कमरों के बाहर की कुण्डी लगी थी सभी लोग बाहर सो रहे थे तब उसने राघवेन्द्र व धर्मेन्द्र के कमरे की कुण्डी खोल दी और अपने मकान का ताला देखा जो टूटा पडा मिला तब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर रखे बडे बक्से का ताला टूटा हुआ था। बक्सा खोलकर देखा तो उसके अंदर रखी पेटी नहीं मिली जिसके बाद उसने मोहल्ले के अवध पटेल एवं रामभगत पटेल को घर में चोरी होने की बात बताई फिर मकान के चारों तरफ देखा तो वहां पास में निकले नाले के पास मेरी पेटी खुली पडी थी पेटी में उसके ६० हजार रूपए थे जो रात में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का मिलरों ने लगाया आरोप, वेयर हाउस से चहेतों को जारी किये जा रहे अनुमति पत्र

Created On :   8 May 2024 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story