पन्ना: नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में हुई विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विशेष पूजा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में हुई विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विशेष पूजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना.। सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा नगर में संचलित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के छात्रों तथा स्टॉफ द्वारा गणेश उत्सव के पर्व पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा रखकर भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना करते हुए गणेश उत्सव पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव के पर्व में आज छात्रावास में विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विधि-विधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के उपरांत हवन हुआ जिसमें छात्रावास के वार्डन रणजीत सिंह विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती मुकुल मिश्रा, चेतन गर्ग, अंजना गोस्वामी सहित छात्रावास स्टॉफ और बच्चों द्वारा भगवान श्री गणेश को नमन करते हुए हवन किया गया। अंत में भगवान श्री गणेश की आरती हुई तथा सभी ने मिलकर गणपति बप्पा के जय-जयकारे लगाये गए। आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र से डीपीसी अजय गुप्ता, अरविन्द सिंह गौर रमाकान्त खरे, शरद श्रीवास्तव शिक्षा विभाग से जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा गणेश उत्सव के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन में छात्रावास का स्टॉफ के शिक्षक छोटेलाल चौधरी प्रतिमा तिवारी सहित स्टॉफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Created On :   28 Sept 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story