पन्ना: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज, रीवा और उज्जैन के बीच होगा फाइनल

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज, रीवा और उज्जैन के बीच होगा फाइनल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज दोपहर एक बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा होंगे। समापन समारोह में प्रदेश के सभी 10 संभागों के खिलाड़ी, अधिकारी, मैच ऑफिशयल और पन्ना के सभी ऑफिशियल उपस्थित रहेंगे। समापन के अवसर पर रीवा और उज्जैन के बीच बालक वर्ग का कबड्डी फाइनल मैच भी खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रीवा ने कल फाइनल मैच में जबलपुर को एक तरफा मुकाबले में 27.6 से हराते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नर्मदापुरम ने जनजातीय कार्य विभाग को 43-16 से हराकर तीसरा स्थान अर्जित किया। उससे पूर्व बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रीवा ने जनजाति विभाग को 38-23 से और दूसरे सेमीफाइनल में जबलपुर ने नर्मदापुरम को 32-28 से हराया। बालक वर्ग में मेजबान सागर संभाग दुर्भाग्यवश सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सका।

गु्रप-ए में ग्वालियर और सागर दोनों के बराबर-बराबर तीन-तीन अंक थे लेकिन तकनीकी रूप से सागर, ग्वालियर से पिछड गई और ग्वालियर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उज्जैन ने ग्वालियर को 26-12 से और रीवा ने भोपाल को 48-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए भोपाल और ग्वालियर के बीच मैच आज खेला जाएगा। जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिका वर्ग की 14 वर्ष से कम आयु की दो अलग-अलग कबड्डी टीम में चयनित की जाएगी जो राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगीं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की इन दोनों कबड्डी टीमों का प्रशिक्षण शिविर भी आगामी दिनों में पन्ना में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के जाने-माने प्रशिक्षक पन्ना में उपस्थित होकर टीमों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बतलाया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का तैयारी शिविर पहली बार पन्ना में आयोजित हो रहा है जो पन्ना के लिए एक गौरव की बात है।

पन्ना में राष्ट्रीय शिविर आयोजित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र, सचिव रविकांत मिश्रा, राजकुमार रिछारिया, मनोज खरे, समीम खान, मनीष दुबे, अवधेश खरे, वसीम खान, पंकज श्रीवास्तव, सृष्टि श्रीवास्तव, नम्रता दुबे, अंजली श्रीवास्तव, अनीता चौबे, अमिता श्रीवास्तव, मीना दीक्षित, मीना तिवारी, कविता यादव, आर.के. बिलथरिया, निर्मल कुमार मिश्रा, लॉरेंस एट्स, इसाक अली, पहलवान सिंह, धन प्रसाद शर्मा, शमीम सिद्दकी, टेक बहादुर सिंह, फहीम खान, देव प्रकाश विश्वकर्मा, स्काउट काउंसलर धीरेंद्र पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है।

Created On :   25 Nov 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story