Panna News: भाजपा जिला अध्यक्ष के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्हत्या

भाजपा जिला अध्यक्ष के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्हत्या
  • न्ना कोतवाली कस्बा मुख्यालय में
  • भाजपा जिला अध्यक्ष के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्हत्या

Panna News: पन्ना कोतवाली कस्बा मुख्यालय में एक दुखद घटना सामने आई है। पन्ना नगर के अजयगढ चौराहा के समीप निवासरत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा के २४ वर्षीय भतीजे शुभम मिश्रा ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शुभम मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष के ज्येष्ठ भ्राता शिवकुमार मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक का इकलौता एवं अविवाहित पुत्र था जिसकी दो बहिने भी हैं। आज सुबह जैसे ही पन्ना शहर के प्रतिष्ठित परिवार के एक नवयुवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी आई तो लोग स्तब्ध होकर शोकाकुल हो गए। मृतक द्वारा इस तरह का आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया गया इसकी वास्तविक जानकारी सामने नहीं आई है किन्तु घटनाक्रम को लेकर जो चर्चायें सामने आई है।

घटना दिनांक की रात्रि को मृतक के साथ कुछ लोगों ने विवाद किया था जिस पर उसके परिजनों द्वारा समझा बुझाकर घर ले जाया गया और इस तरह के विवाद से दूर रहने की समझाइस दी गई इसके बाद रात्रि में शुभम अपने कमरे में सो गया। सुबह करीब ०५ बजे परिवार के सदस्य जागे तो देखा कि तार से फांसी का फंदा बनाकर शुभम उसमें झूला था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस तक पहुंची इसके बाद थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ घटना स्थल पहुंच गया और प्रारंम्भिक जानकारियां प्राप्त करते हुए मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टक करवाकर मृतक के शव को परिजनो को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। जिसके बाद परिजन मृतक के शव को अजयगढ चौराहा घर तक ले गया तथा इसके बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए दोपहर में प्रयागराज लिए रवाना हो गए।

क्रिकेट का होनहार खिलाडी था मृतक

मृतक शुभम मिश्रा का क्रिकेट से काफी लगाव था और अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत पर वह राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल चुका था। स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि इसके आगे सिलेक्शन नहीं होने से शुभम हताश हो गया और वह दो साल पहले घर लौट आया था। लोगों से वह कम ही बात करता था हालाकि पिछले कुछ माहों से वह अपनी हताशा को तोडकर फिर से क्रिकेट खेलने लगा था। बताते है कि घटना दिनांक की रात्रि को उसने आईपीएल का मैच भी देखा था इन सबके बीच एक मामूली से विवाद में ही आखिरी बॉल तक सघर्ष करने वाले बेहतरी खिलाडी शुभम ने इस तरह से जिंदगी में हार क्यों मान ली। यह सुनकर ही लोग स्तब्ध है।

Created On :   24 May 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story