- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाली पर से दो पक्षों में हुए विवाद...
Panna News: नाली पर से दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट, दर्ज हुआ मामला

- नाली पर से दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट
- दर्ज हुआ मामला
Panna News: पन्ना जिले के थाना सलेहा के ग्राम करहिया में नाली पर से दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों की ओर से घटना विवाद को लेकर सलेहा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है एक पक्ष से रिपोर्र्ट करते हुए उजरवा पिता स्वर्गीय चिढ्डा आदिवासी उम्र ८२ वर्ष निवासी ग्राम करहिया ने पुलिस को बताया कि हल्को आदिवासी का घर मेरे घर के बगल में है। दिनांक २२ मई को सुबह ०७ बजे बारिश का पानी आंगन में भर जाने पर पानी निकालने के लिए मैं व मेरा लडका प्रेमलाल घर के सामने बनी नाली की सफाई कर रहे थे और नाली की सफाई करके हल्को के घर के सामने पहुंचा तो वहां खडा हल्को आदिवासी बोलने लगा कि नाली क्यों खोद रहे हो तब मेरे द्वारा बताया गया कि नाली जाम है पानी नहीं निकल रहा है पानी निकालने के लिए नाली साफ कर रहा हंू बस इतना कहने पर हल्को आदिवासी गालियां देते हुए ईंट का टुकड़ा हाथ में लेकर मारपीट करने लगा इसी दौरान हल्को का नाती विष्णु व पुत्र प्रीतम आदिवासी आकर मेरे घर के प्रेमलाल से झीना झपटी करने लगा तभी मेरे चिल्लाने पर मेरे बडे लडके नन्दी, नातिन मीना ने आकर बीच-बचाव किया मारपीट से मुझे तथा मेरे पुत्र को चोटे आई है।
मारपीट के बाद जाते समय हल्को आदिवासी कह रहा था कि आज तो बच गया दोबारा नाली खोदोगे तो जान से खत्म कर देगें। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष से हल्को आदिवासी पिता स्वर्गीय चिढ्डा आदिवासाी उम्र ६० वर्ष निवासी करहिया थाना सलेहा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि २२ मई को सुबह ०७ बजे घर के बाहर खडा था उसी दौरान प्रेमलाल आदिवासी व उसका पिता उजरवा आदिवासी आकर नाली खोदने लगा उसके बाद दोनों को नाली खोदने से मना किया फिर दोनों लोग गालिया ंदेने लगे प्रेमलाल आदिवासी ने वहीं पड़ा पत्थर हाथ में लेकर मार दिया जिससे खून निकल आया मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नी श्यामबाई व बहू राजकुमारी ने आकर बीच-बचाव किया। बीच-बचाव करते समय मेरी पत्नी श्यामबाई के साथ उजरवा ने हाथ घूसों से मारपीट की, पत्नी को चोटें आईं हैं। वहां से जाते समय दोनों कह रहे थे कि दोबारा नाली खोदने से मना किया तो जान से खत्म कर देगें। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने पृथक-पृथक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   24 May 2025 2:43 PM IST