व्यवस्था का जायजा: बाढ़ प्रभावित कन्या छात्रावास की छात्राओं का नप अध्यक्ष ने जाना हाल

बाढ़ प्रभावित कन्या छात्रावास की छात्राओं का नप अध्यक्ष ने जाना हाल
  • बाढ़ प्रभावित कन्या छात्रावास पवई में फंसी हुई छात्राएं
  • बाढ़ प्रभावित कन्या छात्रावास की छात्राओं का नप अध्यक्ष ने जाना हाल

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। बाढ़ प्रभावित कन्या छात्रावास पवई में फंसी हुई छात्राओं से नगर परिषद अध्यक्ष एवं पदेन शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमति वसुंधरा राजे परमार ने मौके पर पहुंच कर छात्राओं को ढांढस बंधाते हुए हालचाल जाना तथा मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी रवि खरे, छात्रावास अधीक्षका श्रीमती तरुणा श्रीमाली एवं प्रशासनिक अमला से उपाध्यक्ष ने छात्राओं को निकटम छात्रावास में शिफ्टिंग किए जाने की व्यवस्था का जायज़ाव्यवस्था का जायज़ा लेते हुए आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया। अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे को इस विकट स्थिति के बाबजूद अपने बीच उपस्थित पाकर छात्राओं ने राहत महसूस की। श्रीमति वसुंधरा राजे परमार के साथ राघवेंद्र प्रताप सिंह कुम्हारी, तरूण सिकरवार प्रदेश उपाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।

Created On :   5 Aug 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story