पन्ना: दलित परिवार से मिले आदिवासी दलित क्रांति सेना के अध्यक्ष

दलित परिवार से मिले आदिवासी दलित क्रांति सेना के अध्यक्ष
  • ग्राम कुआंखेडा में जुलाई में वन भूमि जोतने को लेकर हुए विवाद
  • दलित परिवार से मिले आदिवासी दलित क्रांति सेना के अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा के ग्राम कुआंखेडा में जुलाई माह में वन भूमि जोतने को लेकर हुए विवाद के मामले में पन्ना जिले की आदिवासी दलित क्रांति सेना के प्रतिनिधि वन विभाग व दलित परिवार से जाकर मिले। दलित क्रंांति सेना के अध्यक्ष के.पी. सिंह बुंदेला ने बताया कि उन्होंने वन परिक्षेत्र अधिकारी राजित द्विवेदी से बात की एवं दलितों का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि हमने वन विभाग से कहा है कि दलित एवं आदिवासी परिवार जहां काबिज हैं उन्हें वहां रहना दिया जाए। के.पी. सिंह ने कहा कि मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी राजित द्विवेदी ने कहा है कि हमने हर वर्ष बढ़ रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े -दो माह से खाद्यान्न न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने लगाया जाम, गल्ला मण्डी के आगे उचित मूल्य की दुकान के सामने जमकर किया प्रदर्शन

Created On :   9 Aug 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story