भैंस चराने पर विवाद: भैंस को खेत में चराने को लेकर रास्ता रोककर किया विवाद

भैंस को खेत में चराने को लेकर रास्ता रोककर किया विवाद
  • भैंस को खेत में चराने को लेकर रास्ता रोककर किया विवाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन झाला निवासी खूब सिंह पिता स्वर्गीय धूराम यादव उम्र २५ वर्ष द्वारा कोतवाली पन्ना में आरोपीगणो रूप सिंह यादव एवं उसके पुत्र राजा यादव के विरूद्ध रास्ता रोककर गाली-गलांैच करते हुए मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा १२६(2), 296, 351(2), ३(५) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी रूप सिंह ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि रूप सिंह यादव रोज अपनी भैंस मेरे खेत में घुसा देता था समझाने पर भी नही मानता है। दिनांक ०६ अगस्त को सुबह ८ बजे इसी बात को लेकर उलाहना देने से अपने खेत से घर जा रहा था रास्ते में मेरे घर के थोडे आगे रूप सिंह व उसका लडक़ा राजा यादव मिला जिसने रास्ता रोक लिया और दोनो गालियां देने लगे। तो मेरे भाई धूप सिंह, मंगल सिंह जो पीछे थे गालियां देने उसे मना किया तब रूप सिंह और उसका लडक़ा राजा बोला कि दोबारा सामने आने की हिम्मत की तो जान से खत्म कर देगें और हमारी भैंसों को खेत से रगड़ा तो जान से खत्म कर देगें।

यह भी पढ़े -तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण, श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित

Created On :   8 Aug 2024 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story