दो पक्षों में विवाद: भैंसे चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुई मारपीट

भैंसे चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुई मारपीट
  • अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलापुरवा हार में
  • भैंसे चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुई मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलापुरवा हार में भैंस चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक पक्ष से थाना क्षेत्र शानगुरैया निवासी रामधनी साहू पिता रामसेवक साहू उम्र २६ वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका खेत सोलहपुरवा हार में सुरेन्द्र सिंह के खेत के पास है। दिनांक ०९ अगस्त २०२४ को शाम ०४ बजे खेत में नाला के पास अपनी भैंस चरा रहा था वहीें पास में सिमरदा का हनुमत यादव व उसका भाई रामधनी यादव भैंसे चरा रहा था जिनकी भैंसे हमारे खेत में घुस गई तब उसने हनुमत यादव से कहा कि तो अपनी भैंसे यहां नही चराओ हमारी तिली की फसल में घुस जाती है बस इसी बात पर हनुमत यादव व उसका भाई रामधनी यादव गालियां देने लगे। रामधनी यादव उससे लिपट गया तथा लात-घूसो से मारपीट की उसी दौरान हनुमत यादव ने हाथ में लिए एक लाठी मारी जो बांये हाथ में लगी दूसरी लाठी मारी जो जांघ में लगी चिल्लाने पर मेरे पिता रामसेवक साहू गिरजा साहू ने आकर बीच-बचाव किया। दोनों लोग मारपीट कर जाते समय कह रहे थे हमें भैंसे चराने से रोका तो तुम्हें जान से मार देगें।

यह भी पढ़े -भोपाल शहर में आयोजित सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2024, यश बुंदेला ने जीता सुपर माडल का खिताब

वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से हनुमत यादव पिता रामसेवक यादव उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम सिमरदा ने अपने भाई रामधनी यादव के साथ थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक ०९ अगस्त की शाम को वह तथा उसका भाई रामधनी यादव गांव के सुरेन्द्र सिंह के खेत के पास नाले में भैंसे चरा रहा था वहीं पास में चोकू साहू अपनी भैंसे चरा रहा था जो मुझसे बोला कि यहां भैंस मत चराओ तो मैंने कहा यह जमीन तुम्हारी नहीं है इसी बात पर चोकू साहू गालियां देने लगा और हाथ में लिए लाठी मारने के लिए आया तो मुझे बचाने मेरा भाई रामधनी यादव आ गया था तब चोकू साहू व उसकी पत्नी भाई रामधनी से लिपट गया और लात-घूसों से मारपीट कर जमीन में गिरा दिया। इसके बाद चोकू साहू के लडक़े धन्नी साहू ने भाई रामधनी यादव के साथ लाठी से मारपीट की इसके बाद धन्नी साहू ने भी उसके भाई को लाठियों से पीटा। किसी तरह से उसने बीच-बचाव कर भाई को बचाया। जाते समय तीनों लोग कह रहे थे कि दोबारा भैंस चराने आओगे तो जान से खत्म कर देगें। दोनो पक्षो की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -नाग पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच

Created On :   11 Aug 2024 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story