पन्ना: हरदुआ के दिगम्बर जैन मंदिर में रात में घुसे चोर

हरदुआ के दिगम्बर जैन मंदिर में रात में घुसे चोर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरदुआ खमरिया ग्राम स्थित हरदुआ चौकी से महज कुछ दूर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में घुसे अज्ञात चोरों द्वारा जैन धर्म देवताओं की मूर्तियों की छत्र और कलश जो कि सोने-चाँदी के बताए जा रहे हैं चोरी कर ली गई साथ ही साथ मंदिर में मौजूद दानपेटी के तीन ताले तोडकर चढ़ोत्री की राशि भी उनके द्वारा चोरी करके ले जाने सामने आया है। चोरों द्वारा सोने-चाँदी की कलश छत्र तथा नगद राशि मिलाकर कुल लगभग ०३ लाख रूपए की चोरी की घटना बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन मंदिर शाम को समयानुसार बंद कर दिया गया। आज सुबह ०६ बजे जैन समाज के श्रद्धालु दिनेश जैन ऊंचा वाले तथा अन्य लोग सुबह दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर स्थित चैनल गेट का ताला बाहर से बंद था अंदर देखने पहुंचे तो अंदर स्थित मंदिर कक्ष में लगे दो ताले टूटे हुए थे मंदिर में रखे सामना की स्थिति अस्त-व्यस्त थी तीर्थंकर देवों को चढे कलश एवं छत्र गायब थे।

इसके साथ ही मंदिर के अंदर रखी चढ़ोत्री दान पेटी की राशि जिसमें तीन ताले लगे हुए थे वह भी टूटे पाए गए और चढ़ोत्री की राशि दानपेटी से गायब मिली। मौके स्थिति पर चोरों के मंदिर में दाखिल होने तक जो स्थिति सामने आई उसमें मंदिर की छत से रोशनदान के रूप में जो जंगले में जो छड़े लगी हुई थीं वह मुडी पाई गईं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि संभवत: चोर छत के रोशनदान से रस्सी डालकर नीचे उतरे और फिर मंदिर के अंदर मुख्य मंदिर में जिसमें ताले लगे हुए थे उसे तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी जैसी सामने आई जैन समाज के श्रद्धालुगण तथा स्थानीय लोग पहुंच गए ओैर उन्होनें इसकी जानकारी हरदुआ चौकी दी गई। जिस पर चौकी स्टॉफ भी तत्काल पहुंच गया।

घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक पवई विधानसभा प्रहलाद को भी प्राप्त हुई तो वह भी हरदुआ खमरिया पहुंच गए तथा उन्होंने इसके संबध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते हुए इस मामले में गंभीरता पूर्वक करने की बात कही गई। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पवई से एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, सिमरिया से नगर निरीक्षक हरदुआ के जैन मंदिर पहँुचकर घटना की जानकारी ली गई तथा जैन समाज के लोगों को घटना का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों का पता लगाने को लेकर आश्वस्त किया गया। घटना को लेकर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पहँुची तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। घटना प्रकरण में पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   9 Oct 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story