तीन दिवसीय पूजन: बिहारी जु मंन्दिर में तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण व अभिषेक पूजन सम्पन्न

बिहारी जु मंन्दिर में तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण व अभिषेक पूजन सम्पन्न
  • बिहारी जु मंन्दिर में तीन दिवसीय
  • पार्थिव शिवलिंग निर्माण व अभिषेक पूजन सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। सावन माह में विश्व शांति व राष्ट्र कल्याण हेतु नगर के बिहारी जु मंन्दिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक पंङित रामकिशोर तिवारी के सानिध्य में तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण व अभिषेक कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर रामकिशोर तिवारी ने बताया की सावन माह के प्रत्येक दिन भगवान भोलेनाथ का पूजन अपने घर में मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन करने का महत्व है। शिवपुराण कहता है यदि कोई बालक-बालिका पढने में कमजोर है मन नहीं लगता है तो 1100 पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर विधिवत पूजा अर्चना करने से निवारण हो जाएगा। शाम को स्थानीय केन नदीं में बैण्ड-बाजा के साथ पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन कराया गया।

यह भी पढ़े -पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम लहियापुरवा में जेठ-जेठानी पर मारपीट करने का आरोप

श्रीराम हर्षण कुंज में झुलन उत्सव प्रारंभ

श्री रामहर्षण कुन्ज श्री बिहारी-बिहारणी जु मंन्दिर शाहनगर में हरियाली तीज पर सावन झूला उत्सव के कार्यक्रम की शुरूआत मंन्दिर के महंत श्री तुलसीदास के सानिध्य में कराई गई। जहां ढोलक की थाप के संगीतमय वातावरण में झूलन के भावात्मक पदों के भावों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुन्दर झूलों में सुशोभित किशोरी जु एवं ठाकुर जी की सुन्दर मन को मोहने वाली आभा देखकर दशकों का मन मोह लिया। 15 दिन तक चलने वाले इस झुलन महोत्सव में नगर सहित आसपास अंचलों के भक्त पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़े -31 अगस्त तक भूमि रिकॉर्ड को आधार से करा लें लिंक, तहसीलदार रैपुरा ने जनता से की अपील

Created On :   9 Aug 2024 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story