पन्ना: मठ्या तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे तीन जुआरी

मठ्या तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे तीन जुआरी
  • पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर
  • मठ्या तालाब के समीप जुआ खेलते पकडे तीन जुआरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला में मठ्या तालाब के पास बिजली के खम्भे के उजाले में दिनांक ६ मई को जुआ खेलते पाए गए तीन आरोपियों को पकडकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों जाबिद मोहम्मद पिता गुलाब मोहम्मद उम्र ३२ वर्ष निवासी रानीगंज वार्ड क्रमांक २, अजय बाजपेयी पिता स्वर्गीय हरदयाल बाजपेयी उम्र ३६ वर्ष निवासी बडा बाजार रानीगंज, मूलचन्द्र पिता स्वर्गीय ब्रिन्दावन रैकवार उम्र ३४ वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला के पास एवं जुए के फड से कुल २९६० रूपए नगदी रकम, ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए एवं जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना लिया गया है।

यह भी पढ़े -प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

Created On :   8 May 2024 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story