पन्ना: निर्वाचन के लिए आईं पंजाब पुलिस की ८२वीं बटालियन को दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन के लिए आईं पंजाब पुलिस की ८२वीं बटालियन को दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश में निर्वाचन की तिथि नजदीक है ऐसे में पन्ना जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पंजाब पुलिस की ८२वीं बटालियन ने पन्ना में आमद दे दी है। इस बटालियन में शामिल पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिनांक ११ नवम्बर २०२३ को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के द्वारा टाउन हाल पन्ना में पंजाब पुलिस की 82वीं बटालियन की 03 कम्पनियों के 250 अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर एवं निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर आनंद चौरसिया द्वारा चुनाव संबधी विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले की भौगोलिक स्थिति की जानकारी के साथ-साथ मतदान के पूर्व डियूटी, मतदान दिवस के दौरान ड्यूटी एवं मतदान दिवस के बाद की विभिन्न ड्यूटियां जैसे एरिया डोमिनेशन, बूथ, नाका, एसएसटी, एफएसटी चेकिंग के साथ स्ट्रांग रूम डियूटी संबंधी जानकारी दी गई।

शहर में निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में पंजाब पुलिस की 82वीं बटालियन की 03 कम्पनियों एवं जिला पुलिस बल सहित संपूर्ण नगर मे फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से सवांद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई साथ ही लोगों से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दें।

Created On :   12 Nov 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story