- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो...
ट्रक और मोटरसाइकिल में भिडंत: ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो घायल
- कस्बा के शारदा पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में भिडंत
- ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो घायल
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बा के शारदा पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में भिडंत हो गई। जिससे बाइक में सवार एक युवक व युवती बुरी तरह घायल हो गए। जिसकी सूचना डायल १०० को मिलने पर उसमें तैनात आरक्षक आलो सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने तत्परता के साथ बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुुंचाया। वहीं घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र सिंह मरावी पिता स्वामीदीन मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी गुनघुटी तहसील पाली जिला उमरिया अपने चाचा के यहां बड़ागांव आया हुआ था।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री से पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने की भेंट, मां कंकाली का छायाचित्र किया भेंट
वह अपनी चचेरी बहिन मनीषा मरावी पिता गोविंद सिंह मरावी उम्र 15 वर्ष निवासी बड़ागांव के साथ रैपुरा कपड़े लेने आए हुए थे। उन्होंने रैपुरा के पहले स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराकर बाहर निकल रहे थे तभी हाईवे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी-04-एमई-9195 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। डायल १०० द्वारा दोनों बाइक सवारों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा लाया गया जहां डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा उपचार किया गया उन्होंने बताया कि अनिल मरावी को सिर में चोटें आईं हैं एवं मनीषा मरावी को बाएं तरफ सिर में चोट है फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े -श्रीराम वनगमन तीर्थ क्षेत्र सिद्धनाथ पहुंच मार्ग की जांच हेतु सांसद ने दिए कलेक्टर को निर्देश
Created On :   7 Aug 2024 10:21 AM IST