पन्ना: मझगांय मध्यम सिंचाई परियोजना में उचित मुआवजा दिलाए जाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

मझगांय मध्यम सिंचाई परियोजना में उचित मुआवजा दिलाए जाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में मध्यम सिंचाई परियोजना बांध में अधिग्रहित किए गए मकानों पर सिंचाई विभाग द्वारा भारी पैमाने पर की गई अनियमितताओं एवं कलेक्टर गाईडलाईन के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने लेख किया कि हम सभी लोग यहां पुश्तैनी निवासी हैं। हमारे यहां रिहायशी मकान मध्यम सिंचाई परियोजना बांध मझगांय के अंतर्गत डूब क्षेत्र में अधिग्रहित किए गए हैं जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा बहुत से मकानों की नपाजोख में गडबडी की गई है। वहीं कई जगह किसी के मकान पर किसी का फर्जी नाम जोडकर एवं सही नाम को काटा गया जिसका सुधार करवाया जाये। ग्रामवासियों को परेशान करने की दृष्टि से सिंचाई विभाग द्वारा भारी अनियमित्तायें की गईं हैं जिनकी जांच कर ग्रामवासियों के मकानों में नापतौल पर हुई गडबडियों का सुधार कार्य कर अवार्ड जारी करवाया जाये। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि केन-बेतवा लिंक परियोजना अनुसार हम ग्रामीणों को पुर्नवास व्यवस्थापन पैकेज दिलवाया जाये।

वहीं कच्चे मकानों का बाजारू मूल्य २९०० की जगह ५००० रूपए वर्ग मीटर दिलवाया जाये एवं पक्के मकानों का ६५०० की जगह कम से कम १० हजार वर्ग मीटर के अनुसार से मुआवजा राशि प्रदान की जाये। मकानों के अंदर ग्रामवासियों के पक्के कुयें एवं फलदार वृक्षों की मुआवजा राशि नहीं स्वीकृत की गई एवं कच्चे मकान जिनमें अटारी भी है एवं पक्का आंगन का नापतौल कर मकानों की मुआवजा सूची में जुडवाकर उचित मुआवजा राशि दिलवाई जाये। ग्रामीणों ने कहा कि दिनांक १६ एवं १७ सितम्बर २०२३ को हम सभी को नोटिस प्राप्त हुए हैं उसमें सुनवाई की अंतिम तारीख १८ सितम्बर २०२३ रखी गई थी। चूंकि इस दिन असम के मुख्यमंत्री का अजयगढ आगमन होने के कारण हमारी एसडीएम न्यायालय में सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम द्वारा अंतिम सुनवाई दिनांक २५ सितम्बर २०२३ को रखी गई थी जिसमें हम समस्त ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी आपित्तयां पेश की लेकिन हमे सिंचाई विभाग द्वारा जो नापतौल छूटी हुई उसे सप्लीमेण्ट्री में ले लिया जायेगा ऐसी स्थिति में हम ग्रामवासियों को मुआवजा राशि लेने में आर्थिक क्षति पहुंचेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, राजेश तिवारी, अशोक दुबे, रसगुल्ले गुप्ता, मैकूलाल अहिरवार, शिवशंकर तिवारी, चंद्रहास यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Created On :   28 Sept 2023 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story