मारपीट मामला: महिला के साथ मारपीट, पिता के विरूद्ध ही दर्ज कराई रिपोर्ट

महिला के साथ मारपीट, पिता के विरूद्ध ही दर्ज कराई रिपोर्ट
  • महिला के साथ मारपीट
  • पिता के विरूद्ध ही दर्ज कराई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक १ निवासी श्रीमती सम्पत पति परमलाल कुशवाहा उम्र ६० वर्ष द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में गांव के ही लाला पिता सौखीलाल कोरी को विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक ०६ अगस्त की शाम को लगभग ७ बजे दरवाजे बाहर पट्टी में बैठी थी तभी मोहल्ले का सौखीलाल आया और बोला कि मेरी बिजली की तार तुम्हारी छत से निकला है क्यों बिगाड देती हो तब मैंने कहा मैंने नही बिगाडा है इसी बात पर सौखीलाल गालियां देने लगा मना तो डण्डे से मारपीट की जिससे चोटे आर्इं हैं। इट्टू व रामसखा पटेल ने बीच-बचाव किया जाते समय लाला कोरी कह रहा था कि मेरी बिजली का तार खराब करोगी तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी लाल कोरी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

यह भी पढ़े -तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण, श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित

Created On :   8 Aug 2024 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story