एटीएम मशीन चुराकर ले जा रहा वाहन परभणी जिले में जब्त

एटीएम मशीन चुराकर ले जा रहा वाहन परभणी जिले में जब्त
  • दो बार एटीएम तोड़कर 20 लाख ले गए, अब 30 लाख समेत एटीएम मशीन ले गए पिछले साल चुराई मशीनें
  • एक एटीएम मशीन जब्त
  • पुलिस को मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, धाराशिव(संभाजीनगर) । जिले के कलंब में 2 एटीएम मशीनों को निशाना बनाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने परभणी जिले में चोरी की गई एटीएम मशीन ले जा रहे वाहन को जब्त किया है और तीन टीमें बीड और परभणी में चोरों की तलाश के लिए तड़ताल पर लगा दी है। उपविभागीय पुलिस अधिकारी एम. रमेश के मुताबिक 22 फरवरी साल 2022 की आधी रात 3 बजे चोरों ने ढोकी रोड पर बैक ऑफ इंडिया और हिताची कंपनी की 2 एटीएम मशीनों से 20 लाख 36 हजार रुपए चुरा लिए थे। एटीएम के लिए सॉफ्ट टारगेट समझकर अपराधियों ने 30 अगस्त 2023 को 29 लाख 91 हजार 500 रुपए समेत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन चुरा ली थी|

कलंब में बुधवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था| एटीएम को रस्सी के तार से बांध दिया और तार को वाहन से खींच कर एटीएम को निकाला गया। दिलचस्प बात यह है कि इस चोरी को महज तीन मिनट में अंजाम दिया गया था| इस एटीएम मशीन में 29 लाख 91 हजार 500 रुपए कैश थे। भारतीय स्टेट बैंक का ढोकी रोड पर एटीएम मशीन लगी थी। इस सड़क पर पहले भी दो बार गैस कटर से मशीनें तोड़ी गई थीं और पैसे चुराए गए थे|

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एम. रमेश, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक यशवन्त जाधव, पुलिस निरीक्षक सुरेश साबले ने दौरा किया| फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग टीम, फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया।

Created On :   31 Aug 2023 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story