परभणी: विकसित भारत संकल्प यात्रा को रोका- बैनर भी फाड़े, लाभ से वंचित लाभार्थियों में नाराजगी

विकसित भारत संकल्प यात्रा को रोका- बैनर भी फाड़े, लाभ से वंचित लाभार्थियों में नाराजगी
  • योजनाओं के लाभ से वंचित लाभार्थियों में नाराजगी
  • लाभ से वंचित लाभार्थियों में नाराजगी

डिजिटल डेस्क, परभणी. तहसील के परलगव्हान में गुरुवार को दोपहर 12 बजे सरकारी योजनाओं के बारे में जनजागृति के लिए विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा लेकर निकले अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इसबीच, शिकायत है कि कुछ लोगों ने जागरूकता रथ के बैनर फाड़ दिए। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब जिले के कुछ गांवों में प्रचार रथों को रोका गया है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में जनजागरूकता के लिए सरकार ने गांव-गांव विकास भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। रथ परभणी के परलव्हान पहुंचा। लेकिन, योजनाओं का लाभ पाने के काफी प्रयास के बाद भी जिन लाभार्थियों को लाभ नहीं मिला। वे लाभार्थियों ने रथ पर लगे बैनर और नेताओं के प्रचार-प्रसार को देखकर नाराज हो गए। रथ के साथ चल रहे अधिकारी-कर्मचारियों से जब सवाल पूछा गया कि यह किसका कार्यक्रम है। सरकार का या पार्टी का। इस मौके पर कुछ लोगों द्वारा रथ पर लगे सरकारी बैनर को फाड़ने की बात कहीं गई। इसके चलते कर्मचारियों ने परलगव्हान से कदम उठाया और उसके बाद फटे बैनर वाले रथ को जिलाधिकारी कार्यालय क्षेत्र में लाया गया।

Created On :   29 Dec 2023 3:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story