पेंच - चांदनी में नजर आए 1200 वन्यजीव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग की ओर से 5 मई की रात को मचान वन्यजीव निरीक्षण रखा गया था। हालांकि मौसम के बदलते मिजाज के चलते प्रादेशिक क्षेत्र का मचान निरीक्षण रद्द किया गया था, लेकिन नागपुर जिले में पेंच व्याघ्र प्रकल्प में आसमान साफ रहने से मचान निरीक्षण किया गया। यहां बफर व कोर एरिया में कुल 103 मचान बनाए गए थे। इसमें करीब 12 सौ से ज्यादा वन्यजीवों का दीदार किया गया। इसमें मुख्यत: बाघ, बायसन, जंगली श्वान, हिरण, सांभर, नीलगाय, मुंगूस, जंगली बिल्ली, पोर्क्यपिन आदि दिखाई दिए।
34 मचानों से दीदार
हर साल की तरह इस बार भी बुद्ध पूर्णिमा के रात को मचान निरीक्षण रखा गया था। पूरे राज्य में यह प्रक्रिया हुई।
यहां पवनी एकसंघ नियंत्रण व नागलवाडी एकसंघ इस बफर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कुल 34 मचान निसर्ग प्रेमियों के लिए बनाए थे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। 150 से ज्यादा आवेदन मिले थे। अन्य राज्य से से भी आवेदन आए थे। जिनके आवेदन पहले आए थे, उन्हें प्राथमिकता दी गई। बफर व कोर में बनाये मचान पर बैठकर आवेदकों ने प्रकृति का लुत्फ उठाया। बफर में 224 से ज्यादा वन्यजीव देखे गए।
वही कोर में एक हजार से ज्यादा वन्यजीवों का दीदार हुआ है। सबसे ज्यादा वन्यजीव चोरबाहुली में देखने मिले, जिसमें 475 वन्यजीव शामिल थे।
Created On :   7 May 2023 5:47 PM IST