अमरावती के एसीपी ने पुणे में पत्नी और भतीजे की हत्या के बाद की आत्महत्या

अमरावती के एसीपी ने पुणे में पत्नी और भतीजे की हत्या के बाद की आत्महत्या
मिलने आए भतीजे की गोली लगने से मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे । अमरावती में तैनात रहे सहायक पुलिस आयुक्त ने पुणे में पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सोमवार तड़के यह सनसनीखेज घटना बालेवाड़ी में होने से पुणे शहर और पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वारदात की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। अमरावती पुलिस बल में तैनात एवं पुणे के रहनेवाले सहायक पुलिस आयुक्त भरत शेखा गायकवाड (57) ने सोमवार तड़के निजी पिस्तौल से पहले पत्नी मोनी भरत गायकवाड (44, निवासी बालेवाडी, पुणे) और भतीजे दीपक गायकवाड (35, निवासी नर्हे, पुणे) की गोली मारकर हत्या की और फिर इसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

भतीजा मिलने आया था, गोली लगने से हो गई मौत : गायकवाड़ का भतीजा दीपक रविवार रात ही उनसे मिलने घर आया था। वह पेशे से वकील था और पुणे के शिवाजी नगर न्यायालय में वकालत कर रहा था। रविवार रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। भरत और उनकी पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे। बेटा, भतीजा, दादी और सास अलग-अलग जगह सो रहे थे। तड़के करीब सवा तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज से सबकी नींद खुली तो दीपक भरत के कमरे की ओर भागा। दरवाज़ा बजाया, लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद था। खटखटाने के बाद भी दरवाज़ा नहीं खुला तब भरत का बेटा दूसरी चाबी लाया और दरवाज़ा खोला। दरवाजा खुलते ही भरत ने गोली चला दी। यह गोली दीपक को लगी और वह गिर पड़ा। कमरे में मोनी की लाश थी।

Created On :   25 July 2023 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story