- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा भारत,...
Pune News: 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा भारत, मेडल पानेवाले टॉप 10 में होंगे हम - शाह

- गृहमंत्री अमित शाह ने जताई संभावना
- जुलाई 2026 तक नक्सलमुक्त होगा भारत
- 2027 तक तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा देश
Pune News. कोंढवा में बने श्री पूना गुजराती बंधु समाज(गुजरात भवन) तथा जयराज स्पोर्ट्स एवं कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ करने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। खेल भी इससे अछूता नहीं रहा है। शाह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी हम करेंगे। हमारे खिलाड़ी भी अधिक पदक जीतेंगे। पदक जीतनेवाले टॉप 10 देशों में भारत होगा।
जुलाई 2026 तक नक्सलमुक्त होगा भारत
शाह ने कहा कि पिछले 11 साल के एनडीए के शासनकाल में देश में खूब काम हुआ है। बुनियादी कामों के साथ ही अर्थ जगत, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं। उज्ज्वला गैस, शौचालय, इलेक्ट्रिक, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना, हर घर जल जैसी सरकारी योजनाओं के चलते देश की समस्याएं काफी हद तक दूर हुई हैं। गृहमंत्री ने दावा किया कि देश में आतंकवादियों एवं नक्सलवादियों का सफाया हो रहा है। आागामी जुलाई 2026 तक हर हाल में देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।
2027 तक तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा देश
अमित शाह ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में जिस तेजी से हम तरक्की कर रहे हैं, उसके हिसाब से आगामी 2027 में हम दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेंगे। आज भारत विश्व में थिंक टैंकर के तौर पर जाना जाता है। मोबाइल बनाने वाले देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि रिनीवल एनर्जी के उत्पादन में हम चौथे पायदान पर खड़े हैं। अमित शाह ने उम्मीद जताई कि 2047 में जब भारत आजादी की शताब्दी मना रहा होगा तब हम विश्व में एक नंबर के देश के तौर पर उभरेंगे। इसके लिए जरूरी है कि देश के 140 करोड़ लोग पुरुषार्थ करें।
बाजीराव पेशवा प्रतिमा के लिए एनडीए से बेहतर जगह नहीं
अमित शाह ने शुक्रवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में श्रीमंत बाजीराव पेशवा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाजीराव की प्रतिमा के लिए एनडीए से बेहतर जगह नहीं हो सकती। यहां से तीनों सेनाओं के भावी शीर्ष अधिकारी प्रशिक्षण लेकर देश सेवा के लिए निकलते हैं। जब वे बाजीराव के जीवन से प्रेरणा लेकर बाहर जाएंगे, तब भारत की सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकेगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है।
Created On :   4 July 2025 9:14 PM IST