- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुरंदर हवाईअड्डे का रास्ता हुआ साफ,...
Pune News: पुरंदर हवाईअड्डे का रास्ता हुआ साफ, किसानों को मिलेगा चारगुना मुआवजा

- बड़े विमान की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए निर्दश
- पुरंदर हवाईअड्डे का रास्ता हुआ साफ
Pune News. पुरंदर हवाईअड्डे के बनने का रास्ता साफ हो गया है। बाधा बन रहे भूमि अधिग्रहण का मामला सुलझ गया है। सरकार किसानों को चार गुना मुआवजा देगी। हवाईअड्डा बन जाने के बाद स्थानीय किसानों को 10 प्रतिशत जमीन भी वापस मिल जाएगी। जिन किसानों की जमीन ली गई है उन्हें रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए नौकरी व व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मुंबई में पुरंदर व शिर्डी हवाईअड्डे की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआयडीसी) 2019 की पुनर्वसन नीति के अनुसार पुरंदर हवाईअड्डे के लिए भूमिअधिग्रहण प्रक्रिया पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री ने पुणे के जिलाधिकारी को जल्द से जल्द भूमिअधिग्रहण पूरा करने का निर्देश दिया।
बड़े विमान की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए निर्दश
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुरंदर विमानतल पर बड़े-बड़े हवाई जहाज उतर सकें इसलिए अभी से जरूरी कदम उठाए जाएं। हवाईअड्डे पर विमान का हैंगर भी होना चाहिए। ऐसे निर्देश अजित पवार ने दिए। पुरंदर हवाईअड्डे के लिए सात गांव के लगभग 2 हजार 800 एकड़ जमीन की जरूरत है। कई गांवों के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। प्रशासन और किसानों के बीच हुई चर्चा में कई किसानों की मांग थी कि भूमि अधिग्रहण के लिए जल्द ही पैकेज जारी किए जाएं। किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए ‘एमआयडीसी’ कानून के अनुसार भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके चलते इन सात गांवों के किसानों को अब जमीन की नुकसान भरपाई के साथ ही उनकी जमीन के अनुपात में दस प्रतिशत जमीन को उन्हें वापस किया जाएगा। औद्योगिक/व्यावसायिक/निवासी अथवा संमिश्र प्रयोजन के लिए औद्योगिक क्षेत्र में यह जमीन उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय सेठी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी वेलरासू, पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी, अहिल्यानगरचे जिल्हाधिकारी डॉ. पंकज एसिया, महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष स्वाति पांडे, मुख्य वित्त अधिकारी अनिशा गोदानी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम जिलाधिकारी जल्द से जल्द करें, जिससे हवाईअड्डे का काम जल्द शुरु होगा। इसके बनने के बाद महाराष्ट्र विमानसेवा अधिक सक्षम होगी।
Created On :   18 July 2025 9:04 PM IST