- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- एनआईए ने आईएसआईएस स्लीपर सेल के दो...
Pune News: एनआईए ने आईएसआईएस स्लीपर सेल के दो फरार आतंकियों को किया गिरफ्तार

- दो साल से थे फरार, जकार्ता से मुंबई पहुंचने पर पकड़ाए
- अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डाइपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई पहचान
Pune News पुणे में आईईडी बनाने और उसका परीक्षण करने की आतंकी साजिश में शामिल रहे दो फरार आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस ) के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े हैं और दो साल से फरार थे। उनकी पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डाइपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है।
एनआईए अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश में थे, तभी मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उन्हें रोक लिया और बाद में एनआईए टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एनआईए की मुंबई स्थित विशेष अदालत ने पहले ही दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे और उनकी जानकारी देने पर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इससे पहले पुणे से आईएसआईएस स्लीपर सेल के आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। जांच में सामने आया था कि इन सभी ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने पुणे के कोंढवा इलाके में किराए के घर में बम बनाने की ट्रेनिंग ली और आईईडी का परीक्षण भी किया।
पुणे को बनाया था आतंकी साजिश का अड्डा : एनआईए की जांच में सामने आया था कि अब्दुल्ला फैज शेख ने पुणे के कोंढवा इलाके में किराए का मकान लिया था, जहां 2022 से 2023 के बीच आईईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। क्षेत्र में नियंत्रित धमाका कर बम का परीक्षण भी किया गया था। तल्हा खान और अब्दुल्ला, दोनों इसमें सक्रिय रूप से शामिल थे।
ये 8 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार : मामले में एनआईए ने जिन 8 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की थी, उनमें मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बरोड़ावाला, शमिल नाचन, अकीफ नाचन और शहनवाज आलम शामिल हैं। सभी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोपित किया गया है।
Created On :   17 May 2025 6:53 PM IST