पन्ना: श्री जुगल किशोर मंदिर की बाउण्ड्री की दीवार की मरम्मत जरूरी

श्री जुगल किशोर मंदिर की बाउण्ड्री की दीवार की मरम्मत जरूरी
  • श्री जुगल किशोर जी मंदिर में मरम्मत में
  • मंदिर परिसर के सौंदर्य पर पड़ रहा असर
  • स्थानीय श्रद्धालुओं ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर स्थित श्री जुगल किशोर जी मंदिर के परिसर क्षेत्र स्थित बाउण्ड्री के जहां पर लोहे का गेट लगा हुआ है वहां की दीवार धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होती जा रही है। दीवार के निर्माण के लिए जो आकर्षक लाल पत्थर लगाए गए थे।

वह धीरे-धीरे गिर रहे हैं जिससे दीवार जो कि काफी सुन्दर एवं आकर्षक लगती थी उसका सौंदर्य खराब हो रहा है किन्तु प्रबंधन द्वारा मरम्मत किए जाने को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि कोटा मार्बल पत्थरो को दीवार में लगाने के साथ ही दीवार के ऊपर लगाकर आकर्षक बनाया गया था किन्तु काफी समय होने के चलते कोटा मार्बल पत्थर धीरे-धीरे गिरकर टूट जा रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा मांग की गई है कि दीवाल की मरम्मत कर पुन: सौदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए।

Created On :   6 May 2024 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story