- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 13 साल का टूटा ओपीडी का रिकॉर्ड 11...
Satna News: 13 साल का टूटा ओपीडी का रिकॉर्ड 11 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे जिला अस्पताल

- 13 साल का टूटा ओपीडी का रिकॉर्ड
- 11 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे जिला अस्पताल
Satna News: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 11 घंटे में 2 हजार 218 मरीजों ने अलग-अलग विशेषज्ञों से परामर्श लिया जबकि 264 पेशेंटों को एडमिट भी किया गया। कहने का आशय यह है कि 13 वर्ष में इतने मरीज दिन भर में ओपीडी कभी नहीं पहुंचे जितने आज पहुंचे। दरअसल, ओपीडी में कम्प्यूटरीकृत पर्चा मिलने की व्यवस्था वर्ष 2012-13 के दरमियान हुई थी, उससे पहले मरीजों को हस्तलिखित पर्चा मिला करता था। ओपीडी जबसे कम्प्यूटराइज्ड हुआ तब से अब तक मरीजों का आंकड़ा 1800 से ऊपर कभी नहीं पहुंचा।
त्योहार के बाद उमड़ी भीड़
जानकारों का कहना है कि 14 अगस्त को हरछठ से अस्पताल में मरीजों के पहुंचने की रफ्तार सुस्त हो गई थी। 4 दिनों तक अवकाश रहने के बाद 18 अगस्त सोमवार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में यकायक मरीजों की भीड़ टूट पड़ी। जानकारों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और विशेषज्ञ भी यह मानकर चल रहे थे कि 4 दिनों की छुट्टी के बाद हफ्ते की शुरुआत होते ही मरीजों की भीड़ उमड़ेगी। इस अंदेशे के साथ डॉक्टरों की टीम मानसिक रूप से तैयार थी।
सर्वाधिक पेशेंट वायरल से पीडि़त
सूत्रों ने बताया कि सर्वाधिक वायरल फीवर से पीडि़त मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मेटरनिटी, सर्जरी एवं निमोनिया और डायरिया के मरीजों का आंकड़ा सामने आया। आलम ये है कि मेल-फीमेल मेडिकल वॉर्ड के अलावा आइसोलेशन वॉर्ड में मरीजों को जमीन पर बिछे गद्दों पर लिटाया गया। एक अनुमान के मुताबिक मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में एक डॉक्टर ने औसतन 100 मरीजों की नब्ज टटोली।
एक नजर हफ्ते भर के आंकड़ों पर
तारीख ओपीडी आईपीडी
9 457 161
10 482 186
11 1871 255
12 1874 290
13 1748 223
14 1173 211
15 653 221
16 933 232
17 541 165
18 2218 265
इनका कहना है
छुट्टी के बाद अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचने वाले सर्वाधिक पेशेंट वायरल से पीडि़त थे। हम लोग मानसिक रूप से तैयार थे कि सोमवार को मरीजों का आंकड़ा ज्यादा रहेगा।
डॉ. बद्री विशाल सिंह
मेडिकल स्पेशलिस्ट
Created On :   19 Aug 2025 2:34 PM IST














