Satna News: हिमांचल में खराब मौसम का कहर, पतली-कोहल में फंसे सतना के 3 फल व्यापारी

हिमांचल में खराब मौसम का कहर, पतली-कोहल में फंसे सतना के 3 फल व्यापारी
  • अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बहाल नहीं हो पाया
  • खराब मौसम के चलते विद्युत सप्लाई और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह गायब होने से तीनों का अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पाया।

Satna News: हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिला अंतर्गत पतली-कोहल इलाके में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप होने से सतना के 3 फल व्यापारी पिछले 15 दिनों से वहां फंसे हुए हैं, तो वहीं परिवार के लोग उनकी खैरियत के लिए चिंतित हैं।

हासिल जानकारी के मुताबिक फल व्यापारी प्रिंस गुप्ता और रोहित गुप्ता अपने एक कर्मचारी जीतू के साथ सेब खरीदने के लिए 13 अगस्त को कुल्लू जिले की पतली-कोहल फल मंडी पहुंचे थे और 12 दिन तक उस इलाके में रुककर अच्छी गुणवत्ता के फलों का सौदा करते हुए सेब की खेप को खरीदकर ट्रांसपोर्ट के जरिए सतना के लिए रवाना कर दिया।

इसी दौरान 25 अगस्त को जब तीनों लोग स्थानीय फल मंडी में व्यापारियों के साथ कुछ और फल खरीदने को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी पास के इलाके में बादल फटने और लैंडस्लाइड की खबर आ गई, जिस पर फल व्यापारियों ने प्रिंस, रोहित और जीतू को सुरक्षा के लिहाज से ऊंचे इलाके में पहुंचा दिया।

तीन दिन बाद घर वालों से हुआ संपर्क

खराब मौसम के चलते विद्युत सप्लाई और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह गायब होने से तीनों का अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पाया। अंतत: तीन दिन बाद हालात जब कुछ बेहतर हुए तो हिमांचल में फंसे व्यापारियों ने घर वालों से बात कर खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी।

हालांकि अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बहाल नहीं हो पाया, जिससे उनकी घर वापसी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Created On :   28 Aug 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story