- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रेन के एसी कोच से गहने चोरी के...
Satna News: ट्रेन के एसी कोच से गहने चोरी के मामले में रेलकर्मी का साला गिरफ्तार

- ट्रेन के एसी कोच से गहने चोरी के मामले में रेलकर्मी का साला गिरफ्तार
- माल बरामदगी के लिए जीआरपी ने ली २ दिन की रिमांड
Satna News: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-१ में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच में घुसकर २४ जुलाई को फरियादिया श्वेता जैन पति कमल जैन निवासी हनुमान चौक का सोने-चांदी के आभूषण से भरा पर्स चुराने के मामले में जीआरपी ने आरोपी सुमित वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा ३२ वर्ष निवासी बिरसिंहपुर, हाल रेलवे कॉलोनी को उसके जीजा रेलकर्मी (प्वाइंट्समैन) ललित वर्मा के घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी चोरी का माल बरामद नहीं हो पाया। जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि माल बरामदगी के लिए आरोपी को २ दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने जीजा ललित वर्मा के घर में ही रहकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी नशीली दवा खाने का भी आदी है।
सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग
जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। कैमरों के फुटेज के आधार पर जीआरपी आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। वारदात से पहले आरोपी महिला के पीछे-पीछे ही टे्रन में सवार हुआ था। आरोपी जब पर्स चुराकर भाग रहा था उसी समय पर्स में रखे मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। तमाम कोशिशों के बाद भी जब आरोपी फोन बंद नहीं कर पाया था तो यार्ड में पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन को फोन थमाकर भाग खड़ा हुआ था। रेलकर्मी ने मोबाइल जीआरपी को सौंप दिया था।
Created On :   6 Aug 2025 5:42 PM IST