Satna News: वाहन चेकिंग में शराब से लोड कार जब्त, ड्राइवर पर अपराध दर्ज

वाहन चेकिंग में शराब से लोड कार जब्त, ड्राइवर पर अपराध दर्ज
  • आबकारी अधिनियम के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।
  • बिना नम्बर की कार से तीन बेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

Satna News: नागौद कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नम्बर की कार से तीन बेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सोमवार शाम को प्रभारी एसडीओपी महादेव नागोटिया और टीआई अशोक पांडेय दलबल के साथ सिंहपुर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी बिना नम्बर की सफेद कलर की जाइलो गाड़ी चेकप्वाइंट पर पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें 3 पेटी देशी-अंग्रेजी शराब और बियर बरामद हो गई।

पूछताछ करने पर ड्राइवर शक्ती सिंह चौहान पुत्र सच्चिदानंद सिंह, निवासी करहारा, जिला औरंगाबाद-बिहार के पास शराब की खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं मिले, ऐसे में मदिरा समेत कार को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कायमी की गई।

Created On :   20 May 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story