- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुलिस को देखते ही कार छोडक़र भागे...
Satna News: पुलिस को देखते ही कार छोडक़र भागे डीजल चोर, घुनवारा में हाइवे पर बना रहे थे चोरी की योजना

- ऐसे में पुलिस ने संबंधित ट्रक के ड्राइवर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार को जब्त किया है।
- आरोपियों की तलाश के लिए टीम भी बना दी गई है।
Satna News: हाइवे पर फोर व्हीलर से घूम-घूमकर लंबी दूरी के ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले बदमाश घुनवारा क्षेत्र में वारदात के दौरान अमदरा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर कार छोडक़र चंपत हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घुनवारा के एक ढाबे से यूपी एसटीएफ को चकमा देकर फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए मंगलवार की रात को नियमित गश्त पार्टी के अतिरिक्त कई टीमों को फील्ड पर दौड़ाया गया था।
इसी दौरान मध्य रात्रि में एक पुलिस पार्टी जब राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुनवारा के बाहरी इलाके में सर्च कर रही थी, तभी एक ट्रक के पास कुछ संदिग्ध लोग नजर आए, जिस पर पुलिस आगे बढ़ी तो उक्त युवक अंधेरे में भाग निकले।
एफआईआर दर्ज
आसपास खोजने पर ट्रक से कुछ दूर कार क्रमांक एमपी 21 जेडबी 9555 लावारिश हालत में खड़ी मिली, जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के गैलन, पाइप, कुप्पी समेत काफी चीजें बरामद हो गईं, जिससे स्पष्ट हो गया कि उक्त कार डीजल चोर गैंग के बदमाशों की है।
ऐसे में पुलिस ने संबंधित ट्रक के ड्राइवर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार को जब्त किया है। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए टीम भी बना दी गई है।
Created On :   15 May 2025 7:00 PM IST