Satna News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर फेंका खौलता पानी

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर फेंका खौलता पानी
  • लोन की वसूली को लेकर हुआ था विवाद
  • पुलिस ने सानिया और हर्ष के खिलाफ बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Satna News: नागौद कस्बे में लोन की वसूली के लिए पहुंचे फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों और पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ से 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ी टोला वार्ड क्रमांक-6 निवासी निशांत सोनी ने खुद का व्यवसाय करने के लिए 9 माह पहले जना स्मॉल फाइनेंस बैंक से 75 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसका भुगतान करने के लिए प्रतिमाह 41 सौ रुपए की किस्त बनाई गई थी। वह नियमित रूप से लोन चुका रहा था, मगर योजना के अनुसार व्यापार नहीं चला और अगस्त महीने में उसकी नौकरी भी छूट गई।

सिर्फ एक महीने की नहीं दे पाया किस्त

इन्हीं कारणों के चलते वह सितंबर माह की किस्त नहीं दे पाया, जिस पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सानिया सिंह और हर्ष पांडेय वसूली के लिए घर आ गए। तब वह अपने बुजुर्ग पिता राजेन्द्र सोनी के साथ समोसे के ठेले पर काम कर रहा था।

आर्थिक समस्या के संबंध में जानकारी देने के बावजूद दोनों कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और अभद्रता पर उतारू हो गए। उन्होंने अपने कुछ और साथियों को भी बुला लिया, विवाद के बीच ही आरोपियों ने ठेले पर आलू उबालने के लिए रखा गर्म पानी पिता-पुत्र पर फेंक दिया, जिससे दोनों लोग झुलस गए।

दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज

इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने सानिया और हर्ष के खिलाफ बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इस कार्रवाई से असंतुष्ट पिता-पुत्र ने पुलिस पर नामजद आरोपियों के अन्य साथियों को जानबूझकर बचाने का आरोप लगाया है। वहीं विवाद के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सानिया सिंह ने भी पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट और अभद्रता की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें प्राथमिक जांच के बाद राजेन्द्र और निशांत के विरुद्ध कायमी की गई है।

Created On :   19 Sept 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story