- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिविल लाइन थाना अंतर्गत हटिया गांव...
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हटिया गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त बस में भडक़ी आग, जलकर खाक

- गौरतलब है कि सतना से जैतवारा जाते समय यात्री बस हटिया के पास पलट गई थी
- फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू कराया
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हटिया गांव के पास बुधवार शाम को अनियंत्रित होकर चारो खाने चित हुई नंदिनी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0609 में गुरुवार की सुबह रहस्यमय ढंग से आग लग गई। यह खबर लगते ही टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार फौरन फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू कराया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
इस मामले में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया डीजल और ऑयल लीक होने से आग भडक़ने की बात सामने आई है। पूरी स्थिति विस्तृत जांच से स्पष्ट हो जाएगी, किसी व्यक्ति के द्वारा जान-बूझकर बस को जलाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं।
गौरतलब है कि सतना से जैतवारा जाते समय यात्री बस हटिया के पास पलट गई थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, 10 पीड़ितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने बस की फिटनेस और ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया था।
Created On :   16 May 2025 1:44 PM IST