Satna News: अमरपाटन थाने के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, रामनगर के सरकारी आवास में फंदे पर लटकती मिली लाश

अमरपाटन थाने के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, रामनगर के सरकारी आवास में फंदे पर लटकती मिली लाश
  • अमरपाटन थाने के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी
  • रामनगर के सरकारी आवास में फंदे पर लटकती मिली लाश

Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन थाने में तैनात प्रधान आरक्षक संजय यादव पुत्र रामदुलार यादव 33 वर्ष निवासी नारायणपुर-सैय्यदराजा जिला चंदौली उत्तरप्रदेश ने रामनगर स्थित सरकारी आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिससे हडक़म्प मच गया तो वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में उसकी तैनाती रामनगर में ही थी, मगर बीते माह किए गए फेरबदल के तहत सिपाही को अमरपाटन भेज दिया गया, तब से वह लगातार अप-डाउन कर रहा था, जबकि त्योहारों के चलते उसकी पत्नी बच्चे को लेकर अपने मायके बनारस चली गई थी।

15 अगस्त की दोपहर को संजय ने पत्नी को फोन लगाकर किसी बात से परेशान होकर जान देने की बात कही और मोबाइल बंद कर लिया, जिससे घबराकर महिला ने फौरन ही पति के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी राजेश को फोन कर मदद मांगी, जिस पर उक्त पुलिसकर्मी फौरन हेड कांस्टेबल के कमरे में पहुंचा लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी गेट नहीं खुला, तब राजेश ने पुलिस अधिकारियों और परिजनों को सूचना देते हुए दरवाजा तोड़ दिया, जहां संजय का शव सीलिंग फैन पर फंदे के सहारे झूलता मिला। तुरंत ही यह खबर घरवालों को देते हुए कमरा सील कर दिया गया। देर रात उनके रामनगर पहुंचने पर कमरा खोलकर शव को फंदे से उतरवाया गया, जिसका पोस्टमार्टम शनिवार सुबह कराया गया।

मानसिक रूप से परेशानी की बात आई सामने

परिजनों और साथी पुलिसकर्मियों से पूछताछ में प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई कि मृतक संजय किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पति-पत्नी के बीच भी झगड़े हो रहे थे। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट वजह पता नहीं चली है। ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। वहीं मृतक की पत्नी के मायके में होने के चलते उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। बताया गया है कि संजय अमरपाटन से पहले रामनगर, पुलिस लाइन मैहर, सतना जिले के सभापुर समेत कई थानों में सेवाएं दे चुका है।

Created On :   17 Aug 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story