Satna News: चाचा के उकसावे पर युवक ने छोटे भाई को उतारा था मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

चाचा के उकसावे पर युवक ने छोटे भाई को उतारा था मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार
  • कुल्हाड़ी से लेकर छिपने और भागने में भी किया सहयोग
  • आरोपी के बयान पर हत्या के अपराध में बीएनएस की धारा 161(2) का इजाफा कर देवरी कला से आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया।

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला में 4 मई की दोपहर को घर में सो रहे 24 वर्षीय बलराम उर्फ लूलू पुत्र हरप्रसाद लोनी, की गर्दन कुल्हाड़ी से अलग कर हत्या करने के बाद फरार हुए बड़े भाई शांता प्रसाद उर्फ लल्ली लोनी 25 वर्ष, को पुलिस ने रेलवे स्टेशन मैहर से तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह ट्रेन में बैठकर पुणे अथवा अहमदाबाद भागने की फिराक में था।

गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि छोटे भाई की शादी के बाद से ही वह नाराज रहता था और आए दिन बलराम और उसकी पत्नी को भला-बुरा कहता था। इसी बीच चाचा राजेश पुत्र श्रीनिवास लोनी 39 वर्ष, ने बलराम को सबक सिखाने के लिए उकसाया और कुल्हाड़ी भी उपलब्ध कराया था, वहीं हत्या के बाद छिपने और बाहर भागने में भी उसी ने मदद की।

बढ़ाई गई धारा

आरोपी के बयान पर हत्या के अपराध में बीएनएस की धारा 161(2) का इजाफा कर देवरी कला से राजेश को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस बीच एसपी सुधीर अग्रवाल ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ जांच टीम और मृतक के परिजनों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Created On :   7 May 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story