Satna News: युवक ने परिवार के सदस्य पर कट्टे से किया फायर, अपराध दर्ज

युवक ने परिवार के सदस्य पर कट्टे से किया फायर, अपराध दर्ज
  • कायमी कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए
  • परिवार के सदस्य पर कट्टे से फायर कर सनसनी फैला दी

Satna News: कोठी थाना अंतर्गत लोखरिया गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के सदस्य पर कट्टे से फायर कर सनसनी फैला दी, वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अनुराग सिंह ने शनिवार शाम को तकरीबन साढ़े 3 बजे किसी विवाद के चलते परिवार के ही सदस्य लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह 37 वर्ष के साथ गाली-गलौच करते हुए कट्टे से फायर झोंक दिया। इस दौरान समय रहते नीचे झुक गए, जिससे गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गई। उधर फायर करने के बाद आरोपी कट्टा लहराते हुए भाग निकला।

आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी

इस घटना की शिकायत रात में ही पीडि़त की तरफ से थाने में की गई, जिस पर कायमी कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए, मगर हाथ नहीं आया। बताया गया है कि बीते माह उत्पात मचाने और खुद पर गोली चलने की झूठी रिपोर्ट करने पर कोठी पुलिस ने आरोपी अनुराग के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा था, पर छूटने के बाद भी उसकी हरकतें कम नहीं हुईं।

Created On :   19 May 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story