Satna News: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान संचालक की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान संचालक की मौत
  • फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
  • इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी।

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला में प्राइवेट स्कूल के संचालक कैलाश शुक्ला के 28 वर्षीय पुत्र शिवम शुक्ला, निवासी बड़हरी, ने विद्यालय के बगल में संचालित अपनी इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी।

इस घटना से परिवार के लोग सकते में आ गए हैं। युवक रात में दुकान पर ही रुका था और शुक्रवार दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने पहुंचे, जहां दुकान का गेट अंदर से बंद था, तब किसी तरह शटर खोला गया तो शिवम की लाश फंदे पर झूलती मिली, मगर उसके दोनों घुटने फर्श पर टिके हुए थे और एक हाथ भी फंदे में फंसा हुआ था।

इतना ही नहीं दीवार पर लगे बोर्ड में लिखी हुई लाइन ‘मैं सबको मार डालूंगा’ से भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Created On :   3 May 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story