- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गार्ड से अड़ीबाजी और कॉलेज में...
Satna News: गार्ड से अड़ीबाजी और कॉलेज में शराबखोरी पर 4 बंदी

- कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया गया तो गार्ड से अड़ीबाजी का मामला भी सामने आया।
- आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
Satna News: पीएमश्री एक्सीलेंस महाविद्यालय के सुरक्षाकर्मी से गाली-गलौज, मारपीट और अड़ीबाजी के साथ वाहन पार्किंग में खुलेआम नशाखोरी करने वाले 4 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि विगत दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक कॉलेज परिसर के अंदर शराब पीते और चिलम फूंकते दिख रहे थे। उक्त वीडियो की जांच के दौरान जब कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया गया तो गार्ड से अड़ीबाजी का मामला भी सामने आया।
तब उसकी रिपोर्ट पर कायमी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई, जिनमें से सूरज सेन, अंशू गुप्ता, युवराज सिंह और आदर्श सेन निवासी उतैली, को गुरुवार की शाम अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   19 Sept 2025 1:41 PM IST