Satna News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, हाथ कटा

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, हाथ कटा
  • घटना में युवक का दायां हाथ शरीर से अलग हो गया
  • युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

Satna News: रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन को पकडऩे की कोशिश में एक युवक की जान पर बन आई, जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित नाहर 35 वर्ष, निवासी जबलपुर, अपने छोटे भाई आयुष नाहर के साथ रीवा- इतवारी एक्सप्रेस में बैठकर जबलपुर जा रहा था। शाम करीब 6 बजे ट्रेन के सतना पहुंचने पर वह बोगी से उतरकर पानी भरने चला गया, लेकिन भीड़ के चलते समय लग गया।

ऐसे में जब वह लौटा तब तक ट्रेन छूट चुकी थी। इसके बावजूद युवक ने दौडक़र ट्रेन पकडऩे की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगडऩे से वह प्लेटफार्म से फिसलकर ट्रेन के नीचे चला गया। यह देखकर किसी ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोका, तब पुलिसकर्मियों की मदद से रोहित को बाहर निकाला गया।

इस घटना में युवक का दायां हाथ शरीर से अलग हो गया, उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

ट्रेन में थमी महिला यात्री की सांसें

ट्रेन में यात्रा कर रही बीमार महिला की सफर के दौरान मौत हो गई। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर बीमारी से पीड़ित मनोरमा चौधरी अपने पति शंकर दयाल चौधरी के साथ इलाज कराने मुंबई गई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद पति-पत्नी ट्रेन क्रमांक 12141 के बी-1 कोच में सवार होकर बिहार लौट रहे थे।

इस दौरान अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई, तब पति ने ट्रेन अटेंडेंट को अवगत कराया, जिनकी सूचना पर रेल चिकित्सक प्लेटफार्म पर पहुंच गए और ट्रेन के आते ही महिला का चेकअप किया, जिनकी सांसें थम चुकी थीं। ऐसे में जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतरवाकर मरचुरी भेज दिया।

Created On :   21 May 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story