Satna News: अब 100 नहीं 112 डायल करने पर आएगी पुलिस

अब 100 नहीं 112 डायल करने पर आएगी पुलिस
  • 25 वाहन सतना, तो 10 एफआरवी पहुंचीं मैहर
  • नई व्यवस्था के तहत दोनों ही जिलों का कोटा बढ़ा दिया गया है।
  • आगामी दिनों में अतिरिक्त एफआरवी वाले किसी थाने से एक गाड़ी वापस लेकर रैगांव को प्रदान की जा सकती है।

Satna News: आमजन तक पुलिस की पहुंच त्वरित और सुलभ बनाने के लिए मध्यप्रदेश में एक दशक पहले अस्तित्व में आई डायल 100 का स्थान अब 112 ने ले लिया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई सेवा को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया था। इसी कड़ी में सतना को 25 और मैहर को 10 एफआरवी उपलब्ध कराई गई थी। दोनों जिलों में आवंटित गाडिय़ां सोमवार को यहां पहुंच गईं, इन्हें कार्यक्षेत्र और आवश्यकता के लिहाज से थानों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

नई व्यवस्था में बढ़ गया दोनों जिलों का कोटा

गौरतलब है कि अभी तक 17 थानों वाले सतना जिले में 19 और 7 थानों वाले मैहर में 7 एफआरवी ही संचालित हो रहीं थीं। नई व्यवस्था के तहत दोनों ही जिलों का कोटा बढ़ा दिया गया है। इस दफा विंध्य के प्रवेश द्वार को 25 और पवित्र नगर मैहर को 10 वाहन आवंटित किए गए हैं, जो रविवार देर रात को पहुंच गईं थीं।

2 थानों को 3-3 और 5 को 2-2 वाहन, रैगांव खाली हाथ

अतिरिक्त गाडिय़ां मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने नए सिरे से व्यवस्था बनाकर कोलगवां और रामपुर बाघेलान को 3-3 एफआरवी आवंटित की हैं, जबकि सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, नागौद, उचेहरा और कोटर को 2-2 वाहन प्रदान किए गए हैं, शेष 9 थानों को 1-1 गाड़ी दी गई है। इस व्यवस्था में नवगठित रैगांव थाने को एफआरवी सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। आगामी दिनों में अतिरिक्त एफआरवी वाले किसी थाने से एक गाड़ी वापस लेकर रैगांव को प्रदान की जा सकती है।

Created On :   19 Aug 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story