Satna News: दो दिन से गायब युवक की खदान में उतराती मिली लाश

दो दिन से गायब युवक की खदान में उतराती मिली लाश
  • डायल 100 पर सूचना दी तो फौरन एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया।
  • परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह का संदेह नहीं जताया है।

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत शहपुर गांव की बंद खदान में लापता युवक की निर्वस्त्र लाश मिलने से हडक़ंप मच गया, जिस पर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह खदान की तरफ गए ग्रामीणों ने पानी में निर्वस्त्र लाश उतराते देखकर डायल 100 पर सूचना दी तो फौरन एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया।

पुलिसकर्मियों ने गांव जाकर शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान स्थानीय लोगों ने रामजी चौधरी पुत्र सुकरू प्रसाद 35 वर्ष, के रूप में कर ली।

ठीक नहीं थी मानसिक हालत ---

तब उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि पिछले कुछ सालों से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी, वह अकसर बिना बताए कहीं भी चला जाता था। बीते 29 जुलाई की दोपहर को भी रामजी सिर्फ अंडरवियर पहनकर घर से निकल गया था, तब से उसकी कोई खबर नहीं थी और परिजनों ने गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई।

प्रारंभिक पूछताछ के पश्चात शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक दुर्घटनावश पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई है, वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह का संदेह नहीं जताया है।

Created On :   1 Aug 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story